तस्वीरें: हक की लड़ाई में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाती नज़र आईं महिलाएं, किसानों और जवानों के बीच खूब हुई झड़प
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल गई है, लेकिन इससे पहले कल दूसरे दिन भी दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हजारों किसानों की जवानों के साथ झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने पानी की बौझारें की और आसूं गैस के गोले छोड़े. इस प्रदर्शन के दौरान कई ऐसी तस्वीरे देखने को मिली, जिसमें एक तरफ महिलाएं खाना बना रही हैं तो दूसरी और पुरुष अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप भी देखें तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबाला में भी किसानों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए.
पंजाब हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश में भी किसानों से विरोध प्रदर्शन किया. अंबाला में भी किसानों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए. मेरठ में किसानों ने हाईवे जाम कर दिया.
अब किसानों का बड़ा गुट इस बात पर अड़ गया है कि सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बॉर्डर पर आकर बात करें. हालांकि बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में कुछ किसान पहुंच भी चुके हैं बाकि बॉर्डर पर ही अड़े हुए हैं.
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का स्वागत 'अतिथि' के तौर पर करते हुए उनके खाने, पीने और आश्रय का बंदोबस्त किया.
दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन एक बार फिर उग्र हो गया और किसानों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की.
जो किसान दिल्ली में घुस गए थे और रामलीला मैदान पहुंचने की कोशिश कर रहे थे उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर बुराड़ी के निरंकारी मैदान में लाकर छोड़ दिया है.
किसान अपने गाड़ियों और ट्रैक्टरों में किसान सोए हुए हैं और खाने की व्यवस्था भी खुद ही करते नजर आ रहे हैं.
सिंघु बार्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसु गैस के गोले भी छोड़े.
कई जगह किसानों और जवानों के बीच झड़पे भी हुईं. इस दौरान जवान हल्का बल प्रयोग करते भी दिखे.
दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर कल खूब हंगामा देखने को मिला. यहां किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कटीले तारों को लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -