गाजीपुर में प्रशासन ने जहां लगाई थी कील वहां राकेश टिकैत ने लगाए फूल, खुद फावड़ा चलाते दिखे
किसान आंदोलन में अपने आंसुओं से नई जान फूंकने वाले भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत की शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर 'गांधीगिरी' दिखी. टिकैत गाजीपुर में प्रशासन ने जहां कीलें लगाई थी वहीं पर फूल लगाते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराकेश टिकैत के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे पुास पुख्ता सबूत हैं कि शनिवार को कुछ लोग चक्का जाम के दौरान हिंसा फैलाने की कोशिश करेंगे. हमारे पास पक्की रिपोर्ट है. हमने जनहित को देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को चक्का जाम से अलग रखा है.
किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर 70 दिनों से अधिक समय से चल रहा है. किसान संगठन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसमें तेजी लाने के लिए शनिवार को किसान संगठनों ने देशव्यापी चक्का जाम का एलान किया है. चक्का जाम तीन घंटे के लिए 12 बजे से तीन बजे के बीच होगा.
26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद गाजीपुर समेत सभी प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस ने किलेबंदी की है. गाजीपुर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की आवाजाही रोकने के लिए सड़क पर कीलें लगाई. हालांकि कई जगहों से इसे हटा लिया गया.
राकेश टिकैत ने कील वाली जगह पर डंफर से मिट्टी गिरवाई और फिर खुद फावड़ा लेकर मिट्टी को फैलाया और फूल लगा दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -