Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest: चक्का जाम को लेकर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पहरा, देखिए सरकार की तैयारी की Pics
संयुक्त किसान मोर्चा का बयान भी आया है और कहा गया है कि सिर्फ हाइवे जाम किए जाएंगे. एंबुलेंस, स्कूल बसें नहीं रोकी जाएंगी, अहिंसक और शांतिपूर्ण चक्का जाम होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज देशव्यापी चक्का जाम कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
दिल्ली को छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है. मजिस्ट्रेट और उनके समकक्ष पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके.
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं, ताकि शरारती तत्व राष्ट्रीय राजधानी में न घुस पाएं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के उपद्रवी रवैये को देखते हुए प्रशासन सतर्क दिख रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
किसानों के चक्का जाम में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात दिख रहा है.
चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस समेत पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है.
किसानों के आज चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्स के करीब 50 हजार जवान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तैनात हैं. इसके अलावा दिल्ली के 120 मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है.
किसान नेता राकेश टिकैट ने बताया कि वो और किसान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करेंगे. लेकिन उनहोंने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को स्टैंड बाई पर रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -