Corona Vaccination: इस देश में 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोविड टीके की दी जाएगी पहली खुराक, 50 साल से ऊपर को बूस्टर डोज- देखें तस्वीरें
Corona Vaccination: ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को अगले सप्ताह से फाइजर/बायोएनटेक के कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जाएगी. देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने बच्चों के लिए टीके को मंजूरी दे दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने सोमवार शाम को कहा कि मंत्रियों ने ब्रिटेन के चार मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के परामर्श को स्वीकार कर लिया है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अब स्कूलों के आधार पर टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी कर रही है. एनएचएस ने कहा कि यह टीकाकरण भी एचपीवी और डिप्थीरिया, टिटनेस तथा पोलियो समेत अन्य टीकों के सफल मॉडल को अपना कर किया जाएगा जिसमें डॉक्टर और फार्मेसी सहभागिता करेंगी.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘मैंने 12 से 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाने की मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की सिफारिश को मान लिया है। यह बच्चों को स्कूलों में कोविड-19 से बचाने और कक्षाएं बहाल करने की दिशा में किया जा रहा है.’’
ब्रिटेन की सरकार एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिश को स्वीकार करेगी और पूरे इंग्लैंड में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अगले सप्ताह से बूस्टर टीके की खुराक देना शुरू करेगी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी.
सर्दियों में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों के बारे में सरकार की रणनीति का खाका प्रस्तुत करते हुए जाविद ने हाउस ऑफ कॉमन्स (निचले सदन) में बताया कि इंग्लैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अब ज्वाइंट कमेटी ऑन वैक्सीनेशन एंड इम्युनाइजेशंस (जेसीवीआई) की सिफारिशों को जल्द से जल्द अमल में लाने की तैयारी कर रही है.
वेल्स ने भी ब्रिटेन के अन्य विकसित क्षेत्रों - स्कॉटलैंड और नॉर्दर्न आयरलैंड के साथ जेसीवीआई के सुझाव को स्वीकार किया है. जाविद ने कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि जेसीवीआई की सलाह को मैंने स्वीकार कर लिया है और एनएचएस अगले सप्ताह से लोगों को बूस्टर खुराक देने की तैयारी कर रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात के प्रमाण हैं कि कोविड-19 रोधी टीकों से मिलने वाली सुरक्षा समय के साथ कम हो जाती है, विशेष रूप से बुजुर्ग अधिक जोखिम में हैं, इसलिए बूस्टर खुराक लंबे समय तक वायरस को नियंत्रण में रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका है.’’ जाविद ने वायरस से बचाव के लिए ‘प्लान बी’ का भी जिक्र किया जिसमें घर से काम करना, मास्क लगाना शामिल है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि यह वायरस कितनी तेजी से अपना स्वरूप बदल सकता है इसलिए हमें ‘प्लान बी’ के लिए भी तैयार रहना होगा जिसे हम एनएचएस पर अनावश्यक दबाव बढ़ने की स्थिति में जरूरत पड़ने पर आजमा सकते हैं.’’ इससे पहले ब्रिटेन की विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने मंगलवार को 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों को आगामी महीनों में घातक कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी बूस्टर खुराक दिए जाने की सिफारिश की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -