एक्सप्लोरर
Akshata Murty Goa Visit: पीएम ऋषि सुनक की पत्नी का गोवा दौरा, मुलाकात के बाद सुर्खियों में आया मछुआरा
Akshata Murty With Fisherman Francis In Goa: मछुआरे फ्रांसिस फर्नांडिस की मोबाइल फोन रिंग तब से बंद नहीं हुई है जब से ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति वाली उनकी वीडियो क्लिप वायरल हुई.

मछुआरे फ्रांसिस फर्नांडिस पेले ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ बातचीत वाली वीडियो क्लिप वायरल
1/8

दरअसल पेले के नाम मशहूर फ्रांसिस दक्षिण गोवा के बेनाउलिम बीच पर वाटर स्पोर्ट्स का कारोबार भी करते हैं. सोमवार (13 फरवरी) को वो अपनी बेटियों के साथ बीच पर अक्षता मूर्ति को देखकर हैरान रह गए, यहां अक्षता ने जेट-स्की की सवारी की.(फोटो- Twitter Screen Grab)
2/8

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने पिता और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति के साथ डॉल्फ़िन देखने के लिए पेले की नाव में सवारी भी की.(फोटो- Twitter)
3/8

अक्षता के साथ पेले की बातचीत का कुछ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पेले एक सेलिब्रिटी बन गए खासकर बेनाउलिम बीच पर छुट्टियां मना रहे ब्रिटिश नागरिकों के लिए.(फोटो- Twitter Screen Grab)
4/8

यूके के केंट के 72 साल के नील फर्रांट ने कहा."मैं पेले को 25 से अधिक साल से जानता हूं क्योंकि मैं अपनी 3 महीने की छुट्टी के लिए हर साल यहां आता रहा हूं. बेनाउलिम में हमारे पीएम की पत्नी के साथ उनका वीडियो देखकर मैं हैरान रह गया.”(फोटो- Twitter Screen Grab)
5/8

नील ने कहा "पेले की शख्सियत खूबसूरत है और वह हमेशा बीच पर रहता है. उसका बीच पर आने वाले हर किसी से मिलना स्वाभाविक है फिर चाहे वो शख्स कितना भी मशहूर क्यों न हो."(फोटो- Twitter)
6/8

झारखंड के रहने वाले और पेले के वाटर स्पोर्ट्स कारोबार में सहायक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह ब्रिटेन के पीएम की पत्नी को जेट स्की पर चढ़ने में मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मेरे बॉस भी अब मशहूर हो गए हैं." (फोटो- instagram.com/rishisunakmp)
7/8

नवंबर 2022 में, पेले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को मछली पकड़ने की पारंपरिक तकनीक सीखाते दिखे थे. इसके बाद वो सचिन को पकी हुई मछली परोसते हुए भी देखे गए थे.(फोटो- instagram.com/rishisunakmp)
8/8

पेले का कहना है, "कई हस्तियां समुद्र तट पर आती हैं. मैंने प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सहित अन्य लोगों की मेजबानी की है." उन्होंने कहा कि बिग बी ने उन्हें एक " ताकतवर मछुआरा" कहा था.(फोटो- instagram.com/rishisunakmp)
Published at : 16 Feb 2023 09:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
Advertisement
