हिमाचल में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद पर सस्पेंस, इन नेताओं के नाम की है चर्चा, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजयी होने के साथ ही पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बतायी जा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं . वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पिछले कुछ सालों से गुटबाजी से जूझ रही पार्टी को एकजुट किया. वह ठियोग सीट से चुनाव जीते.
प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य भी शिमला ग्रामीण से विधायक निर्वाचित हुए हैं और वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए आश्वासन हैं. हालांकि, कई लोग इन्हें इस शीर्ष पद के लिए बहुत कम उम्र का मानते हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हिमाचल के मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. ये हरोली के विधायक हैं. मुकेश अग्निहोत्री ब्राह्मण नेता हैं.
हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी नए सीएम की दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. ये नदौन से विधायक हैं. सुक्खू राज्य में प्रभावशाली ठाकुर समुदाय से हैं.
हिमाचल प्रदेश में अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण से जीत हासिल करने के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन करते विक्रमादित्य सिंह.
हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस के कार्यसमिति सदस्य राजीव शुक्ला ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे को बधाई देते हुए.
कांग्रेस पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि प्रतिभा सिंह को ज्यादातर विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जो वीरभद्र सिंह के प्रति निष्ठावान रहे हैं. वीरभद्र सिंह लंबे समय तक इस पहाड़ी राज्य में कांग्रेस के निर्विवाद नेता रहे थे.
हिमाचल प्रदेश में बहुमत हासिल करने के बाद हिमाचल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में महिलाओं ने जीत का जश्न मनाया.
कांग्रेस के समर्थकों ने बैंड-बाजों के साथ जीत का जश्न मनाया. कांग्रेस ने 68 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की.
हिमाचल में कांग्रेस की जीत की चारों तरफ चर्चा हो रही हैं. वहां कांग्रेस ने रिवाज नही बदलने नही दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -