Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए देश के पांच लाल, तीन पंजाब से जबकि 1-1 केरल और यूपी के थे
जम्मू कश्मीर में पूंछ के सूरनकोट इलाके में सोमवार को आंतकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) समेत पांच जवान शहीद हो गए. आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सूरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुरक्षाबलों को इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया. (तस्वीर पीटीआई)
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई. (तस्वीर पीटीआई)
प्रवक्ता ने शाम में कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है. (तस्वीर पीटीआई)
पूंछ में शहीद होने वाले जवान जसविंदर सिंह पंजाब के रहने वाले थे.
आतंकियों की गोली की चपेट में आकर पंजाब के ही मनदीप सिंह की भी जान चली गई.
एक अन्य जवान जो इस मुठभेड़ में शहीद हुए उनका नाम गज्जन सिंह है. वो भी पंजाब के रहने वाले थे.
मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के सरज सिंह की भी मौत हो गई.
पांच जवानों में केरल के वैशाख एच भी शामिल हैं. पूंछ एनकाउंटर में वैशाख भी शहीद हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -