Assam Flood: असम में अब तक 7 की मौत, 2 लाख से अधिक प्रभावित, देखें तस्वीरें
असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने असम और मेघालय में कल भी भारी बारिश की संभावना जताई है, और रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कई स्टेशनों पर रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं. वहीं पहाड़ी क्षेत्र दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन के बाद रेल और सड़क लिंक के टूट जाने से बाकी राज्य से उसका कनेक्शन टूट गया है.
भारतीय रेलवे ने वायु सेना की मदद से दो ट्रेनों में फंसे लगभग 2,800 यात्रियों को बचाया, जो पिछले दो दिनों से दीमा हसाओ में लुमडिंग-बदरपुर खंड पर फंसे हुए थे.
लगातार बारिश की वजह से लखीमपुर, नगांव, होजाई जिलों में कई सड़कें, पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोगों को निकलने में बेहद परेशानी हो रही है. जान जोखिम में डालकर लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकल रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में कई जिलों में 16 स्थानों पर तटबंध टूट गए हैं. जिसके कारण कई इलाकों में सड़कें, पुल और घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में बताया गया है कि बाढ़ से लगभग 1,97,248 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें होजई और कछार क्रमश: 78,157 और 51,357 लोग प्रभावित हुए हैं.
असम के 20 जिलों के 46 राजस्व मंडल के कुल 652 गांव अबतक बारिश से आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ का पानी घरों से लेकर स्कूलों तक में घुस चुका है, जिस वजह से हालात काफी बिगड़ गए हैं.
असम के होजाई, लखीमपुर और नौगांव जिले में सड़कों, पुलों और नहरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ की वजह से हजारों जानवर भी प्रभावित हुए हैंं.
प्रभावित जिलों में लोगों की मदद के लिए करीब 65 राहत शिविर बनाए गए हैं. राहत शिविरों में अभी तक कुल 32,959 लोगों को आश्रय दिया गया है. वहीं प्रभावित क्षेत्रों में 12 राहत वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -