Fog In Delhi: कोहरे में गुम हो गया एयरपोर्ट, सौ से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, ट्रेनें भी घंटों लेट, देखें तस्वीरें
दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. इस बीच बुधवार (27 दिसंबर) को भी राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका सीधा असर फ्लाइट, ट्रेनों और सड़क यातायात पर पड़ रहा है. बुधवार सुबह फ्लाइट और ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली हवाई अड्डे पर 110 फ्लाइट्स पर घने कोहरे का असर हुआ है. विजिबिलिटी लगभग जीरो होने की वजह से इन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान या तो देर हुई है या टाल दी गई है.
दिल्ली से गुजरने वाली 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं. ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ढाई से 6:30 घंटे तक लेट हैं. सड़कों पर ट्रैफिक भी लगभग रेंग रहा है क्योंकि कोहरे की वजह से सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा.
हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों के बारे में अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है.
मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 50 फ्लाइट्स कोहरे की वजह से प्रभावित हुई थीं. दिल्ली एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड में यात्रियों को फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
हालांकि फ्लाइट एडवाइजरी में कहा गया है, हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि घने कोहरे के बीच राजधानी दिल्ली का तापमान भी लगातार गिर रहा है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जिसकी वजह से ठंड और अधिक बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शुक्रवार तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -