Kheer Bhawani Mandir: कड़ी सुरक्षा के बीच खीर भवानी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
जम्मू -कश्मीर के गांदरबल जिले के खीर भवानी मंदिर के दर्शनों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को 250 से अधिक कश्मीरी पंडित मां के जयकारा लगाते निकले हैं. ये तीर्थयात्री बुधवार को मंदिर में दर्शन करेंगे और एक दिन बाद जम्मू लौट आएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित नगरोटा से यात्रा को रवाना किया. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धालु जम्मू सरकार की उपलब्ध कराई गई बसों से जम्मू से रवाना हुए. इन श्रद्धालुओं में से ज्यादातर विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के हैं. टारगेट किलिंग की घटनाओं के मद्देनजर इन विस्थापित कश्मीरी पंडितों का मंदिर के लिए रवाना होना, इनके हौसलों की एक अलग तस्वीर पेश करता है.
खीर भवानी मंदिर के लिए जा रही बस में बैठी यह महिला शायद यही सोच रही है 'चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.'
हर साल आयोजित होने वाला माता खीर भवानी मेला विस्थापित समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रमों में से एक माना जाता है.कोविड-19 के वजह दो साल तक बंद रहने के बाद इस साल यह आठ जून को मनाया जा रहा है.
भले ही घाटी में हाल में टारगेट किलिंग की वजह से आमतौर पर होने वाली भीड़ नहीं दिख रही है, लेकिन खीर भवानी मंदिर के लिए जाते वक्त कुछ देर के लिए ही सही लोग टारगेट किलिंग के दंश को भूल मां की भक्ति में गाते-बजाते नाचते नजर आ रहे हैं.
सरकार ने सुरक्षित तीर्थयात्रा के लिए आवश्यक इंतजाम किये हैं. इन इंतजामों के बीच बसों में मां के नाम के जयकारों के साथ श्रद्धालु खुशी में झूमते दिखे
खीर भवानी मंदिर जाने की खुशी में हंसते- गाते श्रद्धालु. यहां नंगे पांव देवी मां के दर्शन करने की मान्यता है. पुरूष श्रद्धालु मंदिर के नजदीक जलधारा में स्नान करते हैं. यहां मंदिर परिसर में स्थित जलकुण्ड में खीर चढ़ाई जाती है. माना जाता है कि, मंदिर के नीचे बह रही जलधारा के पानी का रंग घाटी के कल्याण का संकेत देता है. यदि इसका पानी काला होता है, तो यह अशुभ संकेत माना जाता है.
इस मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है. मान्यताओं के अनुसार मंदिर की स्थापना कश्मीर में हनुमान जी ने की थी. स्थानीय लोगों के बीच यह मंदिर राज्ञा देवी मंदिर ( Ragya Devi Mandir ) के नाम से भी मशहूर है. मेले के लिए मंदिर में घी के दीपक तैयार करते लोग.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -