कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद बीजेपी में शामिल हुए मनप्रीत बादल, जानें- किसे बताया शेर?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी महासचिव तरुण चुघ और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में बादल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. मनप्रीत बादल ने इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शेर बताया. उन्होंने कहा कि बहुत कम ऐसे मौके मिले हैं जब राजनीति में किसी शेर से मुलाकात हुई हो. कुछ दिन पहले मेरी एक शेर से मुलाकात हुई. वह भारत के गृहमंत्री हैं. उन्होंने मुझे एक बात कही जो मेरे दिल को छू गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबादल ने कहा, ''उन्होंने मुझे एक बात कही जो मेरे दिल को छू गई. पंजाब ने हिंदुस्तान के लिए 400 हमले झेले हैं. चार सौ मर्तबा जब हिंदुस्तान पर आक्रमण हुआ तो वह पंजाब ने बर्दाश्त किया है. हम पंजाब को अपने हाल पर नहीं छोड़ेंगे. हम पंजाब को संवारेंगे.हम इसको सुधरेंगे और पंजाब का जो वकार है उसको एक बार फिर बहाल करना है.''
मनप्रीत बादल ने इससे पहले अपने इस्तीफे में कहा, ‘‘ पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे निभाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया. मुझे यह मौका देने व सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं.’’
मनप्रीत बादल के बीजेपी में शामिल होने को पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पहले ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.
मनप्रीत बादल ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं रहना चाहता.’’
बादल ने कहा, ‘‘सात साल पहले, मैंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी के साथ विलय किया था. मैंने बड़ी उम्मीदों व आकांक्षाओं के साथ यह कदम उठाया था कि इससे मुझे अपनी क्षमता के हिसाब से पंजाब के लोगों और उनके हितों की सेवा करने के पूर्ण अवसर मिलेंगे.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -