Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंडियन एयरफोर्स की ताकत देख थर्राए दुश्मन, राफेल से लेकर सुखोई जैसे फाइटर्स ने दिखाया दम- देखें तस्वीरें
भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की सुखना लेकर पर वायुसेना की हुंकार देखने को मिली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत करीब 35 हजार लोग सुखना पहुंचे. यहां उन्हें एयर शो देखने को मिला जिसमें अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल, तेजस समेत कई विमानों के करतब देखने को मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय वायु सेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायुसेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है.
भारतीय वायुसेना के 90वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने वायुसेना कर्मियों, सैनिकों समेत उनके परिजनों को बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है. उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान हमेशा उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई.'
90वें स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना ने अपने सैनिकों के लिए नई यूनिफॉर्म लॉन्च की हैं.
इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा, आज इस ऐतिहासिक अवसर पर ये घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सरकार ने भारतीय वायुसेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
वहीं, इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कहा कि मुझे बेहद गर्व है ये कहते हुए कि बेटियां भी सीमा पर देश की रक्षा कर रही हैं. विमान उड़ा रही हैं, कारोबार में भी बेहद नाम कमा रही हैं. उन्होंने इस मंच से कहा कि, समाज का कत्तर्वय बनता है कि बेटियों को भी ठीक बेटों की तरह समान मिले, पढ़ने का मौका मिले क्योंकि तभी देश आगे बढ़ा.
बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री एयर शो और राष्ट्रपति के सम्मान समारोह में भाग लेने नहीं पहुंचे. पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि, हमने न्योता दिया था. उन्होंने स्वीकार किया लेकिन वो नहीं आ सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -