Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजनाथ सिंह से लेकर मायावती तक, यूपी चुनाव के चौथे चरण में इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट, देखें PICS
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी वोट डालने अपने-अपने क्षेत्र से पहुंचे और जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने से भी नकारा नहीं जा सकता. इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है. सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें.'
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया. दिनेश शर्मा ने कहा, प्रथम चरण के साथ BJP की विजय यात्रा की गति और तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है, चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक बनेगा. भाजपा पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी.
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सुबह-सुबह घर से निकलीं और लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, मतदाताओं से अपील है कि सभी अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें. एक एक वोट जरूरी है. लोकतंत्र के लिए वोट अवश्य डालिए.
उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया. मोहसिन रज़ा ने कहा, आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथों में है.
बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी. 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए.
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा, मैं सभी से कहूंगीं कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें. हम कई दिनों से वोटिंग को लेकर उत्साह में रहते हैं, हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने आई है.
यूपी में आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. बीजेपी नेता अदिति सिंह ने रायबरेली में वोट डाला. उन्होंने कहा, यहां कांग्रेस का कुछ नहीं है. इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए. मैं रायबरेली को हमेशा सुरक्षित रखूंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -