स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सीएम नवीन पटानायक, राज्यपाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के निधन पर शोक जताया. वहीं, आज भुवनेश्वर में उनके सरकारी आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वास्थ्य मंत्री नब किशोर को आज राजकीय सम्मान दिया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से कहा गया कि 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किसी भी तरीके का आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास को भुवनेश्वर में उनके सरकारी आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजधानी भुवनेश्वर में नब किशोर की मृत्यु के दिन से अंतिम संस्कार के दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
रविवार 29 जनवरी को करीब 1 बजे ब्रजराजनगर शहर में स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास अपनी कार से उतर रहे थे कि इसी दौरान एएसआई ने उन्हें गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. एएसआई मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है.
नब किशोर दास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, नब किशोर दास के दुर्भाग्यपूरण निधन से दुख पहुंचा है. इस दुखद घड़ी में मंत्री के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी नब किशोर दास के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, मैं इस घटना से हैरान और परेशान हूं. वो पार्टी के लिए बहुमूल्य थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन बचाया नहीं जा सका.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -