Winters Memes: ठंड में पेट्रोल पंप पर ही जला ली आग, यूजर बोले- यमराज को भी लगेगा डर, पढ़ें जमा देने वाली सर्दी पर सोशल रिएक्शन
वायरल वीडियो में कुछ लोग पेट्रोल पंप पर आग तापते दिख रहे हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, कुछ साल पहले पेट्रोल पंप पर मोबाइल इस्तेमाल करना मना था, जबकि दूसरे ने कहा, आग लगे बस्ती में, थारा भाई मस्ती में. एक और यूजर ने लिखा- अब तो यमराज भी इनके पास आने से डरेंगे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं सर्दियों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की मीम्स बना रहे हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
एक मीम में सर्दी पर कुछ ये रिएक्ट किया गया. सर्दियों में जब आपकी अपेक्षा हो स्टालिश दिखने की, लेकिन भारी सर्दी में आपकी ये हालत हो जाए.
अक्सर आपने लड़कियों को देखा होगा कि सर्दियों में जब वो घर पर रहती है तो उन्हें बिस्तर से उठने के लिए भी यमराज को बुलाना पड़ता है वहीं अगर उन्हें शादी में जाना हो तो उनका एक नया अवतार देखने को मिलता है.
मैं : मम्मी देखो सर्दी बढ़ गई है मेरे मुंह से भाप निकल रहा है मम्मी : और चलाओ मोबाइल
सर्दियों में जब लोगों से पूछा जाए कि आप कौन-से पानी से नहाते हैं? तो आज कल लोगों का रिप्लाई होता है....Gunn gunn guna re, Gunn gunn guna re
सर्दियों में अच्छी धूप दिख जाने पर लोगों का रिएक्शन
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस पर लोग अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -