G20 Summit 2023: चेहरे पर मुस्कान... बाहें फैलाकर स्वागत, जी20 समिट में कुछ ऐसे मिले दुनिया के दिग्गज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए मेहमानों का भारत मंडपम में स्वागत किया. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी मुस्कुराते हुए और शब्दों का आदान-प्रदान करते हुए नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का भारत मंडपम में पीएम मोदी ने कुछ इस तरह स्वागत किया.
भारत मंडपम में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करते हुए पीएम मोदी.
पीएम मोदी भारत मंडपम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करते हुए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पीएम मोदी गर्मजोशी से बात करते हुए नजर आए.
पीएम मोदी और ऋषि सुनक गले मिले. ब्रिटिश पीएम ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए उनकी नई दिल्ली यात्रा को बेहद खास बताया है.
भारत मंडपम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का स्वागत करते हुए पीएम मोदी.
भारत मंडपम में जिस जगह पीएम मोदी ने नेताओं का स्वागत किया, उसकी पृष्ठभूमि में पुरी के सूर्य मंदिर के कोणार्क चक्र की प्रतिकृति ने स्वागत स्थल की शोभा बढ़ाई. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोणार्क चक्र का महत्व बताया.
पीएम मोदी ने अफ्रीकी संघ (AU) के प्रमुख अजाली असौमानी को गले लगाया और राष्ट्र समूह को जी-20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान अजाली असौमानी पीएम मोदी से गले मिले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -