G20 Summit 2023: जी20 डिनर में विदेशी मेहमानों पर छाया भारतीय संस्कृति का जादू, साड़ी से लेकर इन परिधानों का दिखा जलवा, देखें तस्वीरें
जी20 शिखर सम्मेलन का 10 सितंबर (रविवार) को दूसरा दिन है. भारत मंडपम में आज एक बार फिर टॉप देशों के राष्ट्राध्यक्ष एकत्रित होंगे. कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी-20 शिखर सम्मेलन में आए नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया था, जिसमें कई महिलाएं और फर्स्ट लेडी भारतीय वेशभूषा में पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी20 के भव्य डिनर कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता के साथ भारत मंडपम पहुंचे. इस दौरान कोबिता साड़ी में नजर आईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.
जी20 में शामिल होने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंची. इस दौरान पीएम के साथ उनकी द्वपक्षीय बैठक भी हुई. राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम पर बंग्लादेश की पीएम साड़ी में नजर आईं.
जी20 में भारत पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत मंडपम में डिनर के लिए पहुंची. इस दौरान ब्रिटेन के पीएम की पत्नी भारतीय वेशभूषा में नजर आईं. 10 सितंबर की सुबह ब्रिटेन के पीएम और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अक्षरधाम मंदिर पहुंचे.
भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने डिनर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का स्वागत किया. इस दौरान आईएमएफ की एमडी भारतीय परिधान सूट-सलवार में नजर आईं.
जी20 बैठक के पहले दिन शाम डिनर कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ उनकी पत्नी इरियाना भी भारत मंडपम पहुंची. इस दौरान वह भी भारतीय वेशभूषा में नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -