G20 Summit 2023: जी20 डिनर में पहुंचे ये विपक्षी नेता, नीतीश-ममता-सुक्खू समेत कई बडे़ नेता एक साथ आए नजर, देखें तस्वीरें

भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का 10 सितंबर (रविवार) को दूसरा दिन है. दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर कार्यक्रम में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रपति की तरफ से रखे गए डिनर कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस दौरान कई नेताओं ने साथ में फोट भी खिंचवाई. इस डिनर कार्यक्रम के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया था. राष्ट्रपति के डिनर पार्टी में बीजेपी शासित राज्यों के अलावा भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे.

जी20 के डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी जी20 के डिनर कार्यक्रम में पहुंचे.
असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने सिंगापुर के पीएम के साथ फोटो खिंचवाई. इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन के सीएम ऋषि सुनक के साथ भी फोटो खिंचवाई. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी डिनर कार्यक्रम शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, केरल के सीएम पी विजयन डिनर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी भी डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए.
जी20 के डिनर कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण नहीं दिया गया था, जिससे कांग्रेस नाराज दिखी. इसी वजह से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने डिनर कार्यक्रम से दूरी बना ली.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ फोटो खिंचवाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित जी-20 नेताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत किया. जी20 में आए मेहमानों ने डिनर में भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -