एक्सप्लोरर
G20 Summit 2023: अरब अधिकारियों से बात करते वक्त क्यों खिलाखिला पड़े अजित डोभाल?
G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने 11 सितंबर 2023 को कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

अजित डोभाल ,भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
1/6

भारत और सऊदी अरब ने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की पहली बैठक की. इस दौरान हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में अपने संबंधों के वर्तमान स्तर को विविधता प्रदान कर इसे ‘समग्र ऊर्जा गठजोड़’ में तब्दील करने पर सहमति व्यक्त की.
2/6

दोनों देशों की बैठक में मिनट्स पर हस्ताक्षर के दौरान वहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद थे जो काफी खुश नजर आए. सऊदी अरब के प्रतिनिधियों के साथ अजित डोभाल की अच्छी केमिस्ट्री दिखी.
3/6

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और सऊदी अरब के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. भारत-सऊदी निवेश सौदे के तहत साइन हुए एमओयू में फार्मा, कृषि, बैंकिंग और आईटी समेत अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं.
4/6

भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है जबकि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में भी मजबूत साझेदारी है.
5/6

भारत और सऊदी अरब ने साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और बढ़ाने के महत्व पर भी जोर दिया.
6/6

इससे पहले सऊदी के क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया था. मोहम्मद बिन सलमान जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए 9 सितंबर को भारत पहुंचे थे.
Published at : 12 Sep 2023 01:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion