G20 Summit: स्वागत, मुस्कुराहट और दुनिया के बेहतर भविष्य का वादा... पूरा हुआ भारत में जी20 समिट का सफर, खूबसूरत तस्वीरें
G20 Summit India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 समिट का सफलतापूर्वक समापन हो गया है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को अध्यक्षता सौंप दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल किया गया है. इस अवसर पर अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमानी को पीएम मोदी ने गले लगा लिया.
वहीं, शिखर सम्मेलन के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया था. डिनर से पहले पीएम मोदी ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया. पीएम जिस जगह खड़े थे, उसके बैकग्राउंड में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर दिखाई दे रही थी.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा साड़ी पहनकर डिनर में शामिल हुईं. उन्होंने हरे और गुलाबी रंग की साड़ी में शाही डिनर में शिरकत की.
डिनर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भारतीय परिधान सूट-सलवार में नजर आईं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सेल्फी ली.
वहीं, सम्मेलन के दूसरे दिन सभी वैश्विक नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी नेताओं का शॉल पहनाकर स्वागत किया.
दूसरे दिन सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. इसमें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया.
इसके अलावा पीएम मोदी रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मिले. इस दौरान दोनों हल्के मूड में नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -