Gaganyaan Mission: जिस कैप्सूल में बैठकर एस्ट्रोनॉट्स करेंगे अंतरिक्ष यात्रा, ISRO जल्द करेगा वो अबॉर्ट मिशन
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद अब गगनयान को लेकर चर्चा तेज हैं. ये भारत का पहला मिशन होगा जिसमें अंतरिक्ष में मानव को भेजा जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगगनयान के लिए इसरो को अपना पहला क्रू मॉडयूल मिल गया है, जिसका पहला अबॉर्ट टेस्ट 26 अक्टूबर को हो सकता है.
यही वो कैप्सूल होगा जिसमें भारतीय एस्ट्रोनॉट्स बैठकर धरती के चारों तरफ लगाएंगे.
अबॉर्ट टेस्ट से मतलब है कि अगर कोई प्रॉब्लम होगी तो एस्ट्रोनॉट के साथ ये मॉड्यूल उन्हें सुरक्षित नीचे ले जाए.
इस मिशन के तीन फेज होंगे जिसमें दो बार मानवरहित उड़ानें भेजी जाएंगी और फिर एक उड़ान में इंसानों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 के लिए क्रू मॉड्यूल तैयार है. क्रू मॉड्यूल को कई स्टेज में तैयार किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -