Photos: 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ऐसे देश ने किया याद', खूबसूरत तस्वीरें देख दिल कहेगा वाह
इस अवसर पर आज रविवार को राजघाट पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के सभी शीर्ष नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बापू की जयंती की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी और कहा कि यह देश के सभी लोगों के लिए शांति, समानता और सांप्रदायिक सद्भाव के मूल्यों के लिए खुद को समर्पित करने का दिन है. उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. इस बार गांधी जयंती विशेष है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम बापू के आदर्शों का हमेशा पालन करें. मैं आप सभी से यह आग्रह भी करता हूं कि खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदें और गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करें.
कांग्रेस पार्टी ने रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी और पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारत को उसी तरह एकजुट करने का प्रण लिया जैसे कि राष्ट्रपिता ने अन्याय के खिलाफ देश को एकजुट किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा के लिए कर्नाटक में मौजूद राहुल गांधी ने बदनवालु में खादी ग्रामोद्योग में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया. बापू ने प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया. उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती पर हम प्रण लेते हैं कि जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए महात्मा गांधी की विरासत को हथियाना आसान है लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना मुश्किल है. राहुल ने यहां एक खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा ने पिछले आठ वर्षों में असमानता, विभाजन और कड़ी मेहनत से हासिल की गई आजादी का क्षरण किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह सर्वविदित है कि महात्मा गांधी सैकड़ों वर्षों की गुलामी से भारत को मुक्त कराने के लिए अपनी वकालत की प्रैक्टिस छोड़कर दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे और बापू के स्वदेशी व स्वावलंबन के नारे ने ब्रिटिश शासन को अस्तांचल की ओर पहुंचा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -