Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, पीएम मोदी ने भी की पूजा
मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस मौके पर घर-घर में बप्पा की स्थापना की जाती है. 10 दिन तक भक्ति भाव से गणपति जी की पूजा की जाती है और 10वें दिन अनंत चतुदर्शी पर बप्पा अपने लोक वापस लौट जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणेश चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे.'
सीएम एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर गणपित बप्पा भी विराजे. इस मौके पर एकनाथ शिंदे खुद मौजूद रहे और पूरे विधि विधान के साथ क्रिया की गई.
सीएम एकनाथ के साथ उनका परिवार भी इस दौरान मौजूद रहा. परिवार के सभी सदस्यों ने गणपति बप्पा के साथ तस्वीर खिंचवाईं.
मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में आरती की गई. वहीं, कोरोना काल के चलते दो साल बाद इस बार धूम धाम से त्योहार मनाया जाएगा.
गौरी पुत्र गजानन का जन्मोत्सव 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. इस साल गणपति स्थापना का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -