PHOTOS: लाल बागचा राजा के दरबार में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, सोना-चांदी और करोड़ों कैश किए डोनेट
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. जब गणेश चतुर्थी की बात आती है, तो लालबाग के राजा की खास चर्चा होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलालबाग के राजा सार्वजनिक गणेश महोत्सव मंडल ने सार्वजनिक दर्शन के लिए भगवान गणेश की प्रतिष्ठित 14 फीट की मूर्ति का अनावरण किया था.
इस साल लाल बाग के राजा के दरबार मे भक्तों ने दिल खोलकर दान किया. भक्तों द्वारा लालबाग के राजा को चढ़ाए गए सोने-चांदी और अन्य दान की गई चीजों की नीलामी की जाएगी.
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “गणेशोत्सव के दौरान भक्तों द्वारा “लालबाग के राजा” को चढ़ाए गए सोने और चांदी के सामान की नीलामी की जाएगी.
ट्वीट में लिखा गया है कि भक्त ध्यान दें कि 15 सितंबर 2022 गुरुवार को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक मंडप में दान की गई वस्तुओं की नीलामी होगी.
नीलामी में विभिन्न कलाकृतियां और सोने और चांदी से बने आभूषण शामिल होंगे. बता दें कि यह नीलामी इस मंदिर में हर साल होती है.
इस साल लालबाग के राजा को लोगों ने सोना- 5 किलो, चांदी- 60 किलो, कैश- 5 करोड़ से ज्यादा, एक बाइक, सोने चांदी में मूर्तिया, मुकुट, मोदक, सोने-चादी बर्तन, दान किए हैं, जिनकी नीलामी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -