Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganga Vilas Cruise: 20 से 25 लाख की टिकट, 68 करोड़ में बनकर तैयार हुआ क्रूज, जिम-स्विमिंग पूल जैसी खास सुविधाएं, देखें Pics
गंगा विलास क्रूज में तमाम सुविधाएं है. जिम से लेकर स्वीमिंग पूल, गेम जोन तमाम तरीके के हिस्से इस क्रूज में शामिल हैं. ये क्रूज लग्जरी लुक देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरा लग्जरी रिवर क्रूज कंपनी ने इस क्रूज को बनाया है. राज सिंह इस कंपनी के सीईओ और फाउंडर है. राज सिंह ने दिए अपने एक इंटर्व्यू में बताया था कि, ये क्रूज बाकियों से बहुत अलग है. इसमें खास सुविधाएं है जो किसी और में नहीं मिलेंगी. हालांकि, राज सिंह की कंपनी अब तक 9 लग्जरी क्रूज बना चुकी है.
राज सिंह ने क्रूज के बारे में बताते हुए कहा कि, इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसको बनाने में ब्राइट और लाइट कलर का खासतौर पर इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी के सीईओ राज सिंह ने बताया, क्रूज को सजाने में मेक इन इंडिया और भारतीयता पर खास ध्यान दिया गया है. गंगा विलास क्रूज में सफर के लिए यात्री को कम से कम 20 से 25 लाख का खर्चा उठाना पड़ता है. वहीं, इसकी लोकप्रीयता इतनी है कि मार्च 2024 तक इसकी टिकट बुक हो चुकी हैं.
इस क्रूज में खाने-पीने के सामानों में कई तरह के ऑपशन उपलब्ध हैं. कांटिनेंटल भोजन से लेकर इंडियन सब हैं. बस इस क्रूज में नॉन वेज खाना नहीं परोसा जाता. साथ ही शराब भी यहां परोसी नहीं जाती.
कंपनी के सीईओ राज सिंह के मुताबिक इस क्रूज को बनाने में करीब 68 करोड़ का खर्चा हुआ है. इस क्रूज की लंबाई 62 मीटर है और ये पूरी तरह मेड इन इंडिया है.
गंगा विलास क्रूज को पूरी तरह बनाने में करीब 3 साल का वकित लगां. साल 2019 में इसकी शुरुआत हुई. हालांकि, कोरोना के चलते काम कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -