Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Telangana में समलैंगिक जोड़े ने रचाई शादी, परिवार के सदस्य भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
Gay couple: तेलंगाना में पहली बार समलैंगिक पुरुष सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग अपने 8 साल के लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध गए. इस मौके पर सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है. 31 वर्षीय सुप्रियो और 34 के अभय ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और शनिवार को हैदाराबाद पास के एक रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंध गए.
समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई जो खुद एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं. इससे पहले सुप्रियो ने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को भी साझा किया था. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए इस गे कपल ने कहा कि अभी वो शादी को पंजीकृत नहीं करा सके हैं.
हालांकि उन्होंने शादी का कार्यक्रम किया जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए. शादी में दोनों के कई दोस्त शामिल हुए और मौके पर खुशी का इजहार करते हुए देखे गए.
देश भर में समलैंगिक की यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के बाद दोनों का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समलैंगिक पुरुषों की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है.
शादी से पहले स्टेज को फूलों से सजाया गया था. शादी के बाद दोनों गुलाब का माला पहने हुए थे. इस दौरान दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
दोनों की शादी ट्रान्स ग्रीनफील्ड्स रिसोर्ट में संपन्न हुई. यह रिसोर्ट काफी शानदार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -