Indian Army: सेना में 30 जून से होने जा रहे हैं बड़े बदलाव! उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए आर्मी चीफ, जानें और किसे मिलेंगी नई जिम्मेदारियां
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए थल सेना प्रमुख होंगे, जो वर्तमान जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे और 30 जून को पदभार ग्रहण करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी वर्तमान में सेना के उप-प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र द्विवेदी के सेनाध्यक्ष बनने के बाद भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख पद पर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि की नियुक्ति होगी.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी इसी साल 15 फरवरी को उप सेना प्रमुख नियुक्त किए गए थे। इससे पहले वह 01 फरवरी, 2022 को सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनाए गए थे. इससे पहले उन्होंने सेना स्टाफ के उप प्रमुख (सूचना प्रणाली और समन्वय) और IX कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया.
पुणे स्थित दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह भी कल ही (30, जून) को रिटायर होंगे. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ले सकते हैं, जो वर्तमान में पश्चिमी सेना कमान के प्रमुख हैं.
साथ ही नॉर्दन और सेंट्रल कमांड को भी नए प्रमुख मिलने की संभावना है. इसके अलावा 14 कोर और 2 स्ट्राइक कोर को भी नए कमांडर मिल सकते हैं.
फिलहाल भारतीय सेना की ओर से इन नियुक्तियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन रक्षा सूत्रों की मानें तो 30 जून से सेना में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -