Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G23 की 'डिनर पॉलिटिक्स' के बाद अब सोनिया गांधी से गुलाम नबी आजाद की मीटिंग फिक्स
पांच राज्यों में कांग्रेस की चुनावी हार और नेतृत्व पर विवाद और जवाबदेही के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और G23 के सदस्य गुलाम नबी आजाद गुरुवार को 10 जनपथ पर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. (File Photo)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी कल की बैठक में मौजूद रह सकते हैं. (File Photo)
कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर जी-23 नेताओं के असंतोष के बीच आजाद की गांधी परिवार से मुलाकात काफी अहमियत रखती है. (File Photo)
माना जा रहा है कि आजाद G23 सदस्यों के अंतिम प्रस्ताव को पार्टी आलाकमान के सामने पेश करेंगे. जी23 के भविष्य का फैसला आजाद की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद होगा. (File Photo)
आजाद ने अपने आवास पर जी-23 नेताओं की मेजबानी की. उनके आवास पर पहुंचने वालों में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, भूपिंदर सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, परनीत कौर, संदीप दीक्षित और राज बब्बर शामिल थे. (File Photo)
सूत्रों के मुताबिक बैठक कपिल सिब्बल के आवास पर होनी थी, जिन्होंने G23 और अन्य दलों के नेताओं को अपने आवास पर डिनर के लिए बुलाया था. (File Photo)
सिब्बल के हालिया हमले के बाद जगह को आजाद के आवास में स्थानांतरित कर दिया गया था. (File Photo)
सिब्बल के हालिया हमले के बाद जगह को आजाद के आवास में स्थानांतरित कर दिया गया था. (File Photo)
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा से भी बेहद नाखुश है. सूत्रों ने कहा कि आजाद और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद ही बीच का रास्ता निकाला जा सकता है. (File Photo)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -