Gold Reserve: मालामाल हो जाएगा भारत, इस राज्य में जहां हो रही खुदाई वहां मिल रहा सोना, जानें कहां-कहां मिला गोल्ड

खनन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के जशिपुर, सुरियागुड़ा, रुआंसी, इडेलकुचा, मारेडीही, सुलेईपाट और बादाम पहाड़, जैसे इलाकों में सोने के भंडारों की खोज जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
विभूति भूषण जेना ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), जब तांबे के लिए G-2 स्तर की खोज कर रहा था उस दौरान भी अदासा-रामपल्ली में भी सोने के भंडार मिल चुके हैं.

खास बात ये है कि ओडिशा सरकार अपना पहला सोने के खनन का ब्लॉक देवगढ़ जिले में ऑक्शन के लिए तैयारी में जुटी है. इससे प्रदेश के खनिज क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
प्रदेश में ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण मांकडचुआ, सलेइकाना और दिमिरीमुंडा में भी सोने के भंडार की जांच में लगे हुए हैं.
टेक्निकल कमेटी इन सर्वे रिपोर्ट्स का मूल्यांकन करने के बाद कमर्शियल इस्तेमाल और खनन के लिए आगे सिफारिशें करेंगी.
प्रदेश के अन्य जिलों, जैसे मयूरभंज के जशिपुर, सुरियागुड़ा और बादमपहाड़ क्षेत्रों में प्रारंभिक सर्वे जारी हैं. इतना ही नहीं जलाढी में तो GSI ने तांबा और सोना की खोज का अभियान शुरू भी कर दिया है, जिसको लेकर इस साल अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है.
इसी के साथ-साथ केओन्झार के गोपार-गाजीपुर इलाकों में सोने की मात्रा का एसेसमेंट किया जा रहा है. हालांकि, इन इलाकों में नीलामी की कोई योजना नहीं है. सोने के भंडार मिलने के बाद कहा जा सकता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -