एक्सप्लोरर
गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़, तेज धार में बह गए मवेशी, देखिए तस्वीरें
Gujarat Cloudburst: गुजरात के जूनागढ़ में बादल फटने के बाद गाड़ियां और मवेशी तिनके की तरह बहते हुए नजर आए. इतना ही नहीं बुजुर्ग शख्स के पानी में बहने के बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने रेस्कयू किया.
![Gujarat Cloudburst: गुजरात के जूनागढ़ में बादल फटने के बाद गाड़ियां और मवेशी तिनके की तरह बहते हुए नजर आए. इतना ही नहीं बुजुर्ग शख्स के पानी में बहने के बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने रेस्कयू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/046ac8169b159b98e5c2e3ecfda57ec11690077698815706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात में त्राहिमाम, बादल फटने से बाढ़ में डूबा जूनागढ़
1/7
![गुजरात के जूनागढ़ में शनिवार (22 जुलाई) को बादल फटने के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला, जिसके बाद कई कार और मवेशी पानी की तेज धार में बह गए. मौसम विभाग ने 23 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/b27f2f44dbb4cd9442403f3902d825147afb1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात के जूनागढ़ में शनिवार (22 जुलाई) को बादल फटने के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला, जिसके बाद कई कार और मवेशी पानी की तेज धार में बह गए. मौसम विभाग ने 23 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
2/7
![जानकारी के मुताबिक, पहली बार जूनागढ़ में इस तरह का खौफनाक दृश्य देखने को मिला, जहां गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. नवसारी और जूनागढ़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/b0467a9229a89802c8b62f1b3ae463ed21d29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के मुताबिक, पहली बार जूनागढ़ में इस तरह का खौफनाक दृश्य देखने को मिला, जहां गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. नवसारी और जूनागढ़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
3/7
![इतना ही नहीं जूनागढ़ में पानी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग पानी में बह गए जिसके बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग का रेस्क्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/a78a6812be514c82e3fd63908d231978b4851.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं जूनागढ़ में पानी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग पानी में बह गए जिसके बाद गुजरात पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग का रेस्क्यू किया.
4/7
![बारिश के कारण कई आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में पानी भर गया. लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में चलते हुए नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/b7ba5a04475630477cd0a1b1da83de32df3ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बारिश के कारण कई आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में पानी भर गया. लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में चलते हुए नजर आए.
5/7
![राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि जिले के नवसारी और जलालपोर तालुका में सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक क्रमश: 303 और 276 मिलीमीटर बारिश हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/4b24cc7240898f707dcc84587f77e0e9c1e0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि जिले के नवसारी और जलालपोर तालुका में सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक क्रमश: 303 और 276 मिलीमीटर बारिश हुई है.
6/7
![राज्य आपात अभियान केंद्र के मुताबिक, देवभूमि द्वारका, भावनगर, भरूच, सूरत, तापी, वलसाड और अमरेली ऐसे कई जिले हैं जहां शनिवार को भारी बारिश हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/bb03c122e249370b078b8cfad5e8af5010247.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य आपात अभियान केंद्र के मुताबिक, देवभूमि द्वारका, भावनगर, भरूच, सूरत, तापी, वलसाड और अमरेली ऐसे कई जिले हैं जहां शनिवार को भारी बारिश हुई.
7/7
![मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/f29c410c492ae5d1e1783cdb104c6b2a4c334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी है.
Published at : 23 Jul 2023 08:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion