गुजरात चुनाव: विजय रूपाणी ने राजकोट तो गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत से डाला वोट, तस्वीरों में देखें
गुजरात में आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा रहे हैं. गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट डाला है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पोरबंदर में कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया ने वोट डाला.
दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
मुमताज पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, हम बदलाव की वकालत कर रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को बदला गया ताकि वे एंटी-इनकंबेंसी महसूस कर सकें. यहां कांटे की टक्कर है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी ने राजकोट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
विजय रूपाणी ने कहा, मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं. लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. लोगों में पीएम मोदी के लिए प्यार और सम्मान है, वे कहीं और नहीं जाएंगे.
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपना वोट डाला.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उनकी पत्नी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नवसारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने मतदान किया. रीवाबा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई कठिनाई नहीं है. एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं. मुझे जामनगर के लोगों पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -