हेट स्पीच मामला: मुफ्ती सलमान अजहरी गिरफ्तार, कौन होते हैं अजहरी, क्या ये सुन्नी होते हैं या...?
गुजरात में कथित तौर पर हेट स्पीच देने के मामले में पुलिस ने मुंबई के इस्लामिक उपदेशक सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार (4 फरवरी) की शाम लेकर चली गई. ऐसे में सलमान अजहरी के समर्थकों की भारी भीड़ पुलिस स्टेशन के बाहर जुट गई, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुन्नी मुसलमानों के लिए दुनिया में इस्लामी शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र सऊदी अरब नहीं मिस्र का जामिया अजहर है. जामिया अजहर से पढ़े लोग अपने नाम में अजहरी लगाते हैं. जामिया अजहर 1000 साल पुराना विश्वविद्यालय है. यहां दुनिया भर से छात्र इस्लामी तालीम हासिल करने आते हैं.
भारत में अगर कोई मौलाना अपने नाम में अजहरी लगाता है, इसका मतलब है कि उन्होंने जामिया अजहर मिस्र से पढ़ाई की है. जामिया अजहर में पढ़ना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है, इसलिए भारत में अजहरी मौलानाओं की काफी इज्जत होती है.
सलमान अजहरी ने भी मिस्र के जामिया अल अजहर से तालीम हासिल की है. यह पहली बार नहीं है, जब सलमान अजहरी को हिरासत में लिया गया हो. इससे पहले साल 2018 में कर्नाटक में एक स्पीच देने के मामले में अजहरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
मौलाना सलमान अजहरी ने अपने समर्थकों से प्रदर्शन न करने की अपील करते हुए कहा कि मैं कोई क्रिमिनल नहीं हूं और न ही मैंने कोई क्राइम किया है. पुलिस जांच कर रही है और मैं इसमें सहयोग कर रहा हूं. अगर मेरी किस्मत में अरेस्ट होना लिखा है तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -