हरणी झील में नाव पलटने से छात्रों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजा का ऐलान, देखें तस्वीरें
Vadodara Boat Capsized: गुजरात के वडोदरा में एक नाव पलटने से अब तक 16 लोगों की जान चली गई है. नाव में एक स्कूल के छात्र और शिक्षक सवार थे. बचाव कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. अब तक 8 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हालांकि, अभी भी 4 से 5 लोग लापता हैं. उनको ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुर्घटना का शिकार हुई नाव की क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन इसमें 27 से ज्यादा लोग सवार थे. इसको लेकर तालाब का रख रखाव करने वाली प्राइवेट कंपनी की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हरणी तालाब में डूबे लोगों के राहत और बचाव के अभियान में कई टीमें जुटी हैं. साथ घटनास्थल पर 10 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
तालाब का जिम्मा संभालने वाली कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए छात्रों को बिना लाइफ जैकेट के ही नाव पर चढ़ा दिया था.
वडोदरा हरणी तालाब हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर गहरा शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव मदद कर रहा है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना को लेकर एक्स पर कहा कि वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है. मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवा दी. इस घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं. भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -