एक्सप्लोरर
Guwahati-Bikaner Express Derailed Photos: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, एक-दूसरे पर चढ़े कोच, तीन लोगों की मौत, कई घायल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/efd171a5a69c8297d6a219af8f8926a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Guwahati-Bikaner Express Derailed Photos
1/7
![Guwahati-Bikaner Express Derailed: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कई लोग हताहत हुए हैं. एक यात्री ने दावा किया है कि चलती हुई ट्रेन में अचानक झटके जैसा कुछ हुआ उसके बाद कई डिब्बे पलट गए हैं. इस घटना में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/5b3e29393e0feba044777a00fd7c6f6c6a759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Guwahati-Bikaner Express Derailed: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कई लोग हताहत हुए हैं. एक यात्री ने दावा किया है कि चलती हुई ट्रेन में अचानक झटके जैसा कुछ हुआ उसके बाद कई डिब्बे पलट गए हैं. इस घटना में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
2/7
![घटना के दौरान ट्रेन का कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया. ट्रेन के अंदर कई यात्री फंसे हुए हैं. मौके पर चीख पुकार मचा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बोगियों से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/fad03cb0b980f05631e184fced388855ed4c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटना के दौरान ट्रेन का कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया. ट्रेन के अंदर कई यात्री फंसे हुए हैं. मौके पर चीख पुकार मचा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बोगियों से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
3/7
![हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके यात्रियों के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/97fa775a0c59949933b056e69315666deb102.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके यात्रियों के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं.
4/7
![बता दें कि इस ट्रेन को रात 12:30 बजे तक गुवाहटी पहुंचना था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) में पलट गया. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं उसका आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/1d4f6a91f719c34976f809d7687dcc24afdd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस ट्रेन को रात 12:30 बजे तक गुवाहटी पहुंचना था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) में पलट गया. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं उसका आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है.
5/7
![इस घटना में ट्रेन की 12 बोगियां पलट चुकी हैं. घटना के बाद आसपास के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी और कूचविहार के बीच पलटी है. यात्रियों को बचाने के लिए मौके पर 50 एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/54fee8f3657eb404f52727a58e775891f4867.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घटना में ट्रेन की 12 बोगियां पलट चुकी हैं. घटना के बाद आसपास के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी और कूचविहार के बीच पलटी है. यात्रियों को बचाने के लिए मौके पर 50 एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है.
6/7
![रेलवे की ओर से कटिहार की ओर से बचाव ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. मौके पर बढ़ते अंधेरा को देखते हुए रात और बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/9eb81c4c1fc589548cd0f2253e86c4ec712a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेलवे की ओर से कटिहार की ओर से बचाव ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. मौके पर बढ़ते अंधेरा को देखते हुए रात और बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
7/7
![रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली. पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी दौरान हादसे की खबर मिली. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/ac3ae9bb2cb6c114d02ce9ecfa0a07acc73df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली. पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी दौरान हादसे की खबर मिली. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.
Published at : 13 Jan 2022 06:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)