Hajj 2024 यात्रा शुरू, दुनियाभर से मक्का पहुंचे 15 लाख लोग, देखें काबा के सामने सजदा करते हज यात्रियों की खूबसूरत तस्वीरें
यात्रा के लिए दुनियाभर से 15 लाख तीर्थयात्री मक्का-मदीना पहुंचे हैं. इस साल यात्रा 14 जून से 19 जून के बीच होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस्लामिक कैलेंडर के धुल हिज महीने के दूसरे हफ्ते में हज यात्रा की जाती है. धुल हिज इस्लामिक कैलेंडर का आखिरी महीना होता है.
यात्रा के पहले दिन ग्रैंड मस्जिद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची और उन्होंने जरूरी अनुष्ठानों के साथ हज शुरू किया.
हज के पहले दिन की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें तीर्थयात्री काबा के सामने सजदा करते दिख रहे हैं.
गल्फ न्यूज के अनुसार, मक्का का तापमान 44 डिग्री के करीब है. पिछले साल भी गर्मी की वजह से हज के दौरान कई हीट स्ट्रेस के मामले सामने आए थे और कुछ मौतें भी हुई थीं.
प्रचंड गर्मी को देखते ग्रैंड मस्जिद अल-हरम में छाया की व्यवस्था की गई है ताकि तीर्थयात्री धूप से बच सकें और सूरज के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में न आएं.
ग्रैंड मस्जिद में स्थित काबा के पास एयर कंडिशंड स्पेस बनाए गए है. वहीं, साफा से मरवा के बीच रास्ते में क्लाइमेट कंट्रोल पाथवे बनाया गया है.
मिस्टिंग फैन्स की व्यवस्था भी की गई है, जिससे हज यात्रियों पर ठंडे पानी की बौछार होती रहेगी और गर्मी से राहत मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -