हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! कान्हा के 'आने से' पहले ही जन्माष्टमी की धूम, देखें- कैसे झूम उठा इंडिया
जन्माष्टमी के अवसर पर लाखों-करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के विभिन्न मंदिरों में सोमवार (26 अगस्त) को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में मंदिर के चारों ओर लोगों के सिर्फ सिर-सिर ही नजर आ रहे हैं. आइए जानतें हैं कैसा है माहौल?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेशभर में जन्माष्टमी की धूम है. दिल्ली-मथुरा, द्वारिका, राजस्थान और महाराष्ट्र से लेकर केरल तक सिर्फ कान्हा-कान्हा की गूंज है. फूलों और बिजली की झालरों से सजे मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है और इनकी छटा देखते ही बनती है. जहां भगवान के जन्म की तैयारियां चल रही हैं.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के अलावा देश के कई शहर के मंदिरों और बाजारों में रौनक छाई हुई है, भक्तगण कान्हा की पोशाक से लेकर श्रृंगार के सामान तक, सब कुछ खरीदने में व्यस्त हैं.
पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है. ऐसे में भक्तगण कान्हा के जन्म से पहले उनकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस त्योहार को लेकर महिलाएं और लड़कियां गोपियां के किरदार में दही और मक्खन बांटती नजर आ रही हैं.
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मंदिर रौशनी से जगमगा रहे हैं, भक्तों का सैलाब मंदिर में कृष्ण भक्ति में लीन है. ऐसे में कई जगहों पर आज बच्चों श्री कृष्ण के अवतार में नजर आ रहे हैं.
मथुरा-वृन्दावन के घर-घर में लोगों ने उपवास रखकर लाला (श्रीकृष्ण) के जन्म की तैयारियां कीं. इन सबके बीच पुलिस प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए. श्रीकृष्ण जन्मस्थान व उसके आसपास के क्षेत्रों सहित मथुरा की सड़कों व गलियों तक में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
भगवान श्री कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव समारोह के लिए पूरा मथुरा शहर सज-धज कर तैयार हो गया है. शहर के चौक-चौराहों पर भगवान श्री कृष्ण की लीला के लिए ब्रज का मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य व अन्य नृत्य प्रस्तुतियों के लिए लड़कियां सजधज कर तैयार हो गई हैं.
मथुरा-वृंदावन के अलावा लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य शहरों में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को धनिया की पंजीरी का भोग जरूर लगाया जाता है, क्योंकि यह कृष्ण के प्रिय भोगों में एक है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए भव्य तैयारियां कर ली गई हैं. इस दौरान श्री कृष्ण भगवान के रूप में स्कूली बच्चे मटकी फोड़ने और नगर में शोभा यात्रा निकालने के कार्यक्रम में शामिल होकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं.
मथुरा-वृंदावन के अलावा लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य शहरों में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -