Happy New Year 2024: 1 जनवरी को ही क्यों होता है न्यू ईयर, कब हुई शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी, जानें
सबसे पहले नए साल की शुरूआत 45 BCE में हुई थी. इससे पहले रोमन कैलेंडर मार्च महीने से शुरू होता था और साल 355 दिन का होता था. रोमन डिक्टेटर जूलियस सीजर ने इस कैलेंडर में बदलाव किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूलियस सीजर ने 1 जनवरी को साल का पहला दिन बताया हालांकि यूरोप के कई राज्यों ने 16 शताब्दी के मध्य तक इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन ईसाई धर्म के आगमन के बाद लोगों के विचार में बदलाव आया.
25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म के बाद 1 जनवरी को नए साल के तौर पर मनाया जाने लगा. ऐसा तब हुआ, जब पोप ग्रेगोरी ने जूलियन कैलेंडर में सुधार करते हुए जनवरी के पहले दिन को नया साल बताया.
माना ये भी जाता है कि 4000 साल पहले प्राचीन बेबीलोनियन सभ्यता के दौरान नया साल 11 दिन तक सेलिब्रेट किया जाता था. इस सेलिब्रेशन को Akitu कहा जाता था, जिसमें हर दिन नई रस्में-रिवाज होते थे.
किसी भी कैलेंडर को सूर्य चक्र या चंद्र चक्र की गणना पर आधारित बनाया जाता है. ग्रिगोरियन कैलेंडर सूर्य चक्र पर आधारित है. इस कैलेंडर को अधिकतर देशों में इस्तेमाल किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -