Republic Day 2021 Wishes: देशभक्ति के इन शायरी के जरिए दें अपनों को बधाई
आज हम सब शाद हैं अपना वतन आज़ाद है हम हैं बुलबुल जिस चमन के वो चमन आज़ाद है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRepublic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2021 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. इस दिन स्कूल-कॉलेज में स्पीच या निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते हैं. गणतंत्र दिवस की लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इस साल अपनों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामना संदेश भेजने की सोच रहे होंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देश भक्ति की शायरी बताने जा रहे हैं जो आप संदेश के रूप में अपनों को भेज सकते हैं.
ये अपना वतन है अपना वतन है अपने वतन से प्यार हमें इस देस के हर ज़र्रे में नज़र आता है नया संसार हमें
दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फत मेरी मिट्टी से भी खुशबु-ए-वफा आयेगी
वतन की खाक जरा ए-दिल लगा देने दे मुझे यकीन है पानी यहीं से निकलेगा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तान हमारा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -