IN PICS: भगवान भोले का सावन महीना आज से शुरू, मंदिरों में सुबह से लगा है शिव भक्तों का तांता
गुजरात के सोमनाथ और नागेश्वर, महाराष्ट्र के भीमाशंकर, त्र्यंब्यकेश्वर और घ्रुश्मेश्वर, आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन, तमिलनाडु के रामेश्वर ज्योतिर्लिंग में सावन की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है. इसका आखिरी दिन 19 अगस्त को रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के महाकाल और ओंकारेश्वर, उत्तराखंड के केदारनाथ, उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ, झारखंड के वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग की पूजा के लिए सावन महीने की शुरुआत आज से हो रही है. इसका आखिरी दिन 3 अगस्त रहेगा.
आज से सिर्फ पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए सावन का महीना शुरू हो रहा है. बाकी के सात ज्योतिर्लिंगों के लिए 21 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा.
मान्यता है कि सावन के सोमवार में रखे जाने वाले व्रत से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करते हैं.
चातुर्मास में सावन के महीने विशेष महत्व माना गया है. शिव भक्त सावन के सभी सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना करते हैं.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार आज यानि 6 जुलाई को है और सावन का अंतिम सोमवार 3 अगस्त को है.
आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें मंदिरों के बाहर दर्शन के लिए लग गई हैं. कोरोना काल की वजह से इस बार का सावन अलग है. मंदिर में पहुंचने वाले सभी श्रद्दालु मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं. मंदिर परिसर में पहुंचने पर उनका टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी भरपूर ख्याल रखा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -