Haryana Congress: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा, क्रॉस वोटिंग का डर
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) दिलचस्प मोड़ पर हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रही है, क्योंकि पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर है. इसी सिलसिले में अब हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress MLA) ने अपने कई विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिफ्ट कर दिया है. गुरुवार को पूरे दिन शिफ्टिंग और बयानबाजी का दौर जारी रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नया रायपुर में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों से भरी बसें मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचीं हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के पहले तक विधायक यहीं रुकेंगे. हरियाणा के विधायकों के साथ कई प्रदेश कांग्रेस के नेता भी मौजूद हैं. इन नेताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 28-30 विधायक पहुंच चुके हैं. हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बाद में आने की जानकारी मिल रही है.
हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान हैं. कांग्रेस को डर है कि उसके कुछ विधायक राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले मतदान में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. इसलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. हरियाणा से कांग्रेस के 31 में से 30 विधायक आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे.
विधायकों को रायपुर भेजने पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बताया,सभी विधायक पहुंचेंगे, सभी एकजुट हैं. हम लोग 'चिंतन और प्रशिक्षण शिविर' के लिए जा रहे हैं.
वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई विधायक नाराज नहीं हैं, सभी विधायक वहां (छत्तीसगढ़) पहुंचेंगे. BJP-JJP पार्टी में भविष्य बचा नहीं है, हरियाणा से दो सीटों का चुनाव है जिसमें से एक सीट बीजेपी के पक्ष में और दूसरे सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन जीतेंगे. राज्यसभा चुनाव में जितनी हमारी संख्या बल है उससे ज़्यादा आपको बढ़ाकर देंगे. बीजेपी की सरकार को निर्दलीय विधायक और JJP विधायक समर्थन दे रहे हैं तो बीजेपी उनका ध्यान रखे.
बता दें कि, हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने भी नामाकंन भरा है. दोनों सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा. चर्चा है कि तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार को बीजेपी और जेजेपी पीछे से समर्थन कर रही हैं. वहीं कांग्रेस को विधायकों के तोड़फोड़ की आशंका है.
भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है. जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे हैं. कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं. इसलिए कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. वही कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में जेजेपी के 10 विधायकों से समर्थन का दावा किया है. उन्हें बीजेपी के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है. हरियाणा में बीजेपी के 40 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, जेजेपी के पास 10 विधायक हैं और अन्य विधायकों की संख्या 9 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -