Hathras Stampede Accident: बचने के लिए दांव खेलने लगे 'भोले बाबा'? हादसे के 4 दिन बाद आए सामने, कही दी ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश (यूपी) के हाथरस में जिन 'भोले बाबा' के सत्संग में भगदड़ के बाद 123 लोगों की जान चली गई, वह हादसे के चार दिन बाद मीडिया के सामने आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, हम दो जुलाई, 2024 की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं.
एएनआई की ओर से छह जुलाई, 2024 की सुबह जारी किए भोले बाबा की बातचीत के दो मिनट 38 सेकेंड के वीडियो में वह बोले कि यह दुख की घड़ी है.
हादसे के बाद पहले रिएक्शन में भोले बाबा ने यह भी कहा, प्रभु हमें और हमारी संगत को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें.
भोले बाबा बोले, सभी लोग शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे.
वकील का जिक्र करते हुए भोले बाबा ने आगे कहा, हमने एपी सिंह के जरिए कमेटी के लोगों से प्रार्थना की है वे मृतकों के परिजन और घायलों के साथ खड़े रहें.
भोले बाबा बोले, सभी जिम्मेदारियों को निभा भी रहे हैं. सारे महामंत का सहारा न छोड़ें. अभी वही माध्यम है, सभी को सद्बुद्धि मिले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -