एक्सप्लोरर
Heat Wave Alert: सर्दी के बाद हीट वेव का कहर, यूपी-राजस्थान में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड, केरल में येलो अलर्ट, मुंबई में हाल बेहाल
दक्षिण के राज्यों में हीट वेव ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. केरल के 10 राज्यों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक-तमिलनाडु में मार्च में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है.

फाइल फोटो (PTI)
1/6

मौसम विभाग ने अल नीनो परिस्थितियों के बने रहने का अनुमान जताया है. IMD ने हाल ही में कहा था कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा के कई हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान जताया है. IMD ने मार्च में देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है.
2/6

एक स्टडी के मुताबिक, यूपी में इस साल गर्मियों में हॉट डे अधिक रहने की संभावना जताई है. हॉट डे उस दिन को कहा जाता है, जब 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जाता है. राजस्थान में भी इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. यहां हीट वेव भी लोगों को सताएगी.
3/6

उधर, मुंबई में गर्मी ने अभी से हाल बेहाल कर दिया है. यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं मुंबई में हाल-फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
4/6

केरल में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KSDMA) ने सामान्य से अधिक तापमान रहने पर येलो अलर्ट जारी किया है. KSDMA ने पलक्कड़ में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है, जबकि कोल्लम में यह 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में तापमान लगभग 36˚C रहने की संभावना है.
5/6

ऐसा ही हाल कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी है. तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के इलाकों में अधिक तापमान 35-36 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु में अचानक तापमान बढ़ने से लोग परेशान हैं.
6/6

तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक सता सकती है. तमिलनाडु के नमक्कल में तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
Published at : 14 Mar 2024 07:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion