Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heat Wave: कहां चलेगी हीटवेव और कहां होगी भारी बारिश? जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
20 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, असम और मेघालय में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 जून को तमिलनाडु, उत्तर पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम में 22 जून को भी बारिश जारी रह सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, हीटवेव की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में 20 जून तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है. इसके बाद इन राज्यों को हीटवेव से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों को हीटवेव से अलर्ट करते हुए इससे बचने की भी सलाह दी है. जिन लोगों को पहले से किसी तरह की बीमारी है उन्हें लंबे समय तक धूप में न निकलने की अपील की गई है.
इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि पीने के लिए कहा है. साथ ही गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग, ढीले, सूती के कपड़े पहने और धूप में निकलने से पहले सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल और परेशान हैं. हालांकि, अगले दो दिन में हीट स्ट्रोक से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है.
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (19 जून) को हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है. दोपहर तीन बजे के आस-पास कई इलाकों में बारिश शुरु हुई. हालांकि, बारिश के कुछ देर बाद ही धूप निकल गई. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश की देखने को मिली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -