झुलसा रही गर्मी, चढ़ रहा पारा, मौसम विभाग ने अब दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों के लिए जारी कर दिया रेड अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम कार्यालय ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र एवं कच्छ के अलग-अलग स्थानों में 25 मई 2024 को हीटवेव के रहने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले तीन सालों से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में शुक्रवार (24 मई, 2024) तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. आईएमडी ने केरल में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गुरुवार (23 मई, 2024) को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा कि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -