तस्वीरें: किसान आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की भारी तैनाती, राकेश टिकैत धरना स्थल से हटने को तैयार नहीं
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने साफ तौर पर कहा कि वे गाजीपुर बॉर्डर को खाली नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के पास फोर्स है वो चाहे तो खाली करा लें. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर किसानों की जिम्मदारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. पुलिस ने पूरे मामले पर नज़र बना रखी है. गाजीपुर बॉर्डर पर दोनों तरफ से रास्ते रोक दिए गए हैं. मुजफ्फरनगर से किसानों के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने की जानकारी मिल रही है. हालांकि जिस तरह से पुलिस एक्टिव हैं उसे देखते हुए किसानों के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना आसान नहीं रहने वाला है.
ये तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर के नजदीक एनएच-24 की है. यहां किसानों के धरने के चलते लंबा जाम लग गया. जानकारी के मुताबिक, लोग जाम में करीब दो-तीन घंटे तक फंसे रहे.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रशासन प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के प्रयास में जुटा है. बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने इसकी निंदा की है.
किसान संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से सरकार सुरक्षा को बढ़ा रही है उससे सरकार की घबराहत साफ दिख रही है. मोर्चा ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को हिंसक दिखाना चाहती है लेकिन आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -