IN PICS: तूफानी बारिश में डूबा दिल्ली-NCR! जाम से लोग बेहाल, तस्वीरों में देखें कब मिलेगी राहत
सुबह करीब साढ़े पांच से ही लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है. दिल्ली के आईटीओ रोड पर जलभराव हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही थीं, जिसकी वजह से और तेज पानी की बौछारें पड़ रही थी. सुबह जिन लोगों को ऑफिस या अन्य कामों से बाहर जाना पड़ता है. उन्हें तेज बारिश का सामना करना पड़ा.
बारिश के कारण अब युमना नदी में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी मंडराने लगा है. दो दिन पहले भी पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था.
पिछले दिनों यमुना में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से आस-पास के इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया था.
यमुना के आस-पास के इलाकों के लोग अभी भी रिलीफ कैंपों में रह रहे हैं. नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
आज हुई बारिश के बाद फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि अभी भी बादल छाए हुए हैं और आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने 25 जुलाई को दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया था और कहा कि अगले तीन दिन बारिश हो सकती है.
दिल्ली के मंडी हाउस में भी सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से पानी भर गया. अंधेरे और बारिश के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत हो रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -