एक्सप्लोरर
Delhi Heavy Rain: दो की मौत, उखड़ गए 300 पेड़, भारी ट्रैफिक जाम, बारिश और तूफान ने दिल्ली में जमकर मचाई तबाही
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/24450396cc5a336517c0fc42b039b9e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में बारिश के बाद मची तबाही
1/8
![दिल्ली एनसीआर में सोमवार को दोपहर बाद आंधी, बारिश और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इसके बाद राजधानी में तबाही मच गई. दो लोगों की मौत हो गई, कई जगह पेड़ उखाड़ गए, भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जलभराव भी देखने को मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/0b33c41a3e5c67525f57ba967b63dd15e2295.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली एनसीआर में सोमवार को दोपहर बाद आंधी, बारिश और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इसके बाद राजधानी में तबाही मच गई. दो लोगों की मौत हो गई, कई जगह पेड़ उखाड़ गए, भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जलभराव भी देखने को मिला.
2/8
![सोमवार को हुई तेज बारिश में दिल्ली में दो लोगों की मौत हो गई. एक तो जामा मस्जिद इलाके के गली गलियान में छज्जा गिरने से 50 साल के व्यक्ति कमल की मौत गई. कमल अपने घर की बालकनी में घूम रहे थे, जहां तेज आंधी के कारण उनपर छज्जा गिर गया. वहीं दूसरे मामले में, उत्तरी दिल्ली के अंगूरी बाग इलाके में, बसीर बाबा के रूप में पहचाने जाने वाले 65 वर्षीय बेघर व्यक्ति की पीपल के पेड़ पर गिरने से मौत हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/faaafb34ef5ac349f4a3d753ca66cbd82aaf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमवार को हुई तेज बारिश में दिल्ली में दो लोगों की मौत हो गई. एक तो जामा मस्जिद इलाके के गली गलियान में छज्जा गिरने से 50 साल के व्यक्ति कमल की मौत गई. कमल अपने घर की बालकनी में घूम रहे थे, जहां तेज आंधी के कारण उनपर छज्जा गिर गया. वहीं दूसरे मामले में, उत्तरी दिल्ली के अंगूरी बाग इलाके में, बसीर बाबा के रूप में पहचाने जाने वाले 65 वर्षीय बेघर व्यक्ति की पीपल के पेड़ पर गिरने से मौत हो गई.
3/8
![दिल्ली में आंधी और भारी बारिश के कारण जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हुआ. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए. मुख्य गुंबद का कलश टूटकर गिर गया और नुकसान से बचने के लिये इसे तत्काल ठीक करने की जरूरत है. मस्जिद के ढांचे के कुछ और पत्थर भी गिर गए. मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मदद से मस्जिद की तत्काल मरम्मत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/2f888ee77d32f01752173abd2c27bfdd7311b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में आंधी और भारी बारिश के कारण जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हुआ. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए. मुख्य गुंबद का कलश टूटकर गिर गया और नुकसान से बचने के लिये इसे तत्काल ठीक करने की जरूरत है. मस्जिद के ढांचे के कुछ और पत्थर भी गिर गए. मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मदद से मस्जिद की तत्काल मरम्मत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा.
4/8
![वहीं भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जलभराव भी हो गया. इस दौरान वाहन चालक फंस गए. ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत हुई. कई जगह तो 2 से 3 फुट तक पानी जमा हो गया. जिसके बाद वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/3ededc70551c2a312be498a347c8bbfbe179b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जलभराव भी हो गया. इस दौरान वाहन चालक फंस गए. ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत हुई. कई जगह तो 2 से 3 फुट तक पानी जमा हो गया. जिसके बाद वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
5/8
![राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़कर कर जमीन पर गिरे. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि आंधी, तूफान के बाद राजधानी में 294 पेड़ उखड़ गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/08883cad0c36980f72bc69f6d35ba0cb932a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़कर कर जमीन पर गिरे. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि आंधी, तूफान के बाद राजधानी में 294 पेड़ उखड़ गए.
6/8
![मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत तो मिली. बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, लेकिन इसके साथ-साथ मुसीबतें भी बढ़ गई. कई जगह बिजली भी गुल हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/3c7d814b66d5a4f7e689d5d02cbbf6e3f55b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत तो मिली. बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, लेकिन इसके साथ-साथ मुसीबतें भी बढ़ गई. कई जगह बिजली भी गुल हो गई थी.
7/8
![तेज बारिश के बाद दिल्ली में कई जगह भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी लगातार ट्रैफिक अलर्ट जारी किए गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/05b61036ed0a265806720b28c709ffb769e09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेज बारिश के बाद दिल्ली में कई जगह भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी लगातार ट्रैफिक अलर्ट जारी किए गए.
8/8
![दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी ट्वीट कर लिखा कि शाम की आंधी के बाद कई जगह उखड़े पेड़ और जगह-जगह जलजमाव होने से व्यथित हूं. कुछ जगहों का दौरा किया. लोगों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाने और सड़कों को साफ करने के निर्देश दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/5d4a80a41665bffa69db52029dc5282e2d730.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी ट्वीट कर लिखा कि शाम की आंधी के बाद कई जगह उखड़े पेड़ और जगह-जगह जलजमाव होने से व्यथित हूं. कुछ जगहों का दौरा किया. लोगों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाने और सड़कों को साफ करने के निर्देश दिए.
Published at : 30 May 2022 11:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)