Gulmarg Snow Fall: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई बर्फबारी, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई भारी बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह भरने का काम किया है. लोग दूर-दूर से आकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. कई जगहों पर दोपहर तक बारिश/बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. शाम को मौसम में थोड़ी बहुत सुधार होने की संभावना है.
सड़कों के किनारे पहाड़ों पर भी अच्छी- खासी बर्फबारी हुई है. यातायात अभी ठीक-ठाक चल रहा है. ज्यादा परेशानी की बात नहीं है.
सोमवार को जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग रिजॉर्ट को सफेद कंबल में लपेट दिया, यहां तक कि केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आई.
कुपवाड़ा में श्रीनगर-तंगधार मार्ग पर साधना दर्रे में करीब दो फुट हिमपात हुआ, जबकि माछिल में करीब पांच इंच हिमपात हुआ.
गिने- चुने लोग भी बर्फबारी को देखने के लिए पहाड़ों के पास नजर आ सकते हैं. लोगों को ये टाइम बहुत ही ज्यादा पसंद भी आता है.
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में करीब 9 से 12 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज किया गया.
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज में तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -