PICS: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में जबरदस्त बर्फबारी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, कई जगह बिजली आपूर्ति ठप
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से दोनों राज्यों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों राज्यों में यातायात को लेकर संकट बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर में तो कई इलाकों में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति भी ठप है. हालांकि पर्यटक इस बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं. आप भी देखें बर्फबारी की शानदार तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेलोंग शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के केलोंग और कल्पा में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.
ये नजारा डल लेक झील का है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि पानी जम गया है.
कश्मीर में डल झील भी लगभग जम गई है. यहां नांव से सवारी करना बहुत मुश्किल बना हुआ है.
कश्मीर के श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कि पिछले रात शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे से ज्यादा है.
गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा.
घाटी में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -