'धरती पर कहीं स्वर्ग है तो कश्मीर में है', बर्फबारी की ताजा तस्वीरें देखकर हो जाएगा यकीन
कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam) के साथ घाटी के दूसरे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों का जमावड़ा लग गया है. कश्मीर की खूबसूरती को देखते हुए अक्सर इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबर्फबारी के कारण जमीन ने सफेद चादर ओढ़ ली, जो देखने में बहुत आकर्षक लग रही है. कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी हो रही है. इस वजह से पर्यटकों की भीड़ लग गई है.
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राज्य का न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से कई डिग्री नीचे गिर गया.
मौसम विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में 30 दिसंबर तक बादल छाए रहने की संभावना है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.
कश्मीर वर्तमान में चिल्लई-कलां की चपेट में है. 40 दिनों की कड़ाके की सर्दियों की समय के दौरान क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान में काफी गिरावट आती है.
चिल्लई-कलां के समय में बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और बर्फ भी सबसे ज्यादा गिरती है.
चिल्लई-कलां का समय 21 दिसंबर से शुरू होती है और 30 जनवरी को खत्म होता है. इसके बाद 20 दिनों की चिल्लई-कलां (मध्यम ठंड) और 10 दिनों की चिल्लई-कलां (छोटी ठंड) समय आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -